Sunday, August 8, 2010

सवारियों से भरी बस पलटी, आधा दर्जन घायल

भट्टूकला, संवाद सूत्र : गाव ठूइया के पास आज दोपहर बाद सवारियों से भरी एक प्राईवेट बस पलट गई। बस की छत पर बैठे स्कूली बच्चों ने छलाग लगा कर अपनी जान बचाई। वहीं ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़ कर सवारियों को बाहर निकाला। हालाकि इस घटना में आधा दर्जन सवारियों को ही मामूली चोट आई है। आज दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे बस नम्बर आर जे 31 पीए 0603 भट्टूकला से सवारिया भर कर भादरा के लिए चली थी कि भट्टूकला से 6 किलोमीटर दूर गाव ठूइंया के समीप सड़क किनारे पानी से भरे एक गडढे में बस का टायर धस गया। जिससे वह धीरे- धीरे पलट गई। बस का पलटता देख छत पर बैठे स्कूली छात्रों ने छलाग लगा दी। वहीं बस के अन्दर बैठी सवारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ कर आए और सवारियों को बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकाला। इस घटना में आधा दर्जन सवारियों को मामूली चोटे आई है। बाद में बस की सवारियों को दूसरे वाहनों में भर पर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिल गई है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जाच शुरू कर दी।

No comments: