तीन तरह के लोग जगत में है
1. घडी में लगे हुए सेकंड वाले कांटे कि तरह जो एक जगह पर ज्यादा नहीं रुकते,,,,
तुरंत निर्णय लेते है और चल पड़ते है, जिनके लिए जीवन मौज मस्ती है
2. घडी में लगे हुए मिनट वाले कांटे कि तरह जो ज्यादा जल्दबाजी नहीं करते,,,,
हमेशा समझदारी से काम लेते है जिनके लिए जीवन एक कर्तव्य है,,
3. घडी में लगे हुए घंटे वाले कांटे कि तरह जो बहुत रूडिवादी होते है, उदासीन अवस्था इन्हे प्रिय
होती है, इन्हे अपनी ही तरह के लोग पसंद होते है, और ये बिलकुल भी जल्दबाजी नहीं करते
इन तीनो तरह के लोगो में एक समानता जरूर है कि यह घूम फिरकर वापस अपनी जगह पर पहुच जाते है,,,,,,
कुछ लोग इसी यात्रा को लक्ष्य मान लेते है और बाकि चलते है इस उम्मीद में कि कभी तो मंजिल आएगी
पर कुछ अनोखे ही होते है
जिन्हें महसूस हो जाता है कि यहाँ तो मंजिल है ही नहीं सिर्फ भ्रम है
तो वो घडी में लगे हुए कांच रूप परिनिमित हो जाते है,,,,
और काँटों को देखकर और उन्हें देखने वालो को देखकर अपने जानन स्वभाव में सदा के लिए रम जाते है
No comments:
Post a Comment