Sunday, May 29, 2011

जय क्रांति जय हिंद

साथियों



जिस पहले आदमी ने जमीन के एक टुकड़े को घेर कर ये कहने का सोचा होगा की यह मेरा है तथा जिसे अपनी बात पर विश्वास करने वाले सीधे साधे लोग मिल गए होंगे वही नागरिक समाज का असली संस्थापक था!


अगर किसी ने इस धोखेबाजी का पर्दाफाश कर दिया होता,और यह ऐलान कर दिया होता की यह धरती किसी की संपत्ति नहीं है और इसके फल सबके है,तब मानवजाति को इतने युद्ध,अपराध और संत्रास नहीं झेलने पड़ते..............(रूसो)


जय क्रांति जय हिंद

No comments: